मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (mukhymantri swarojagar yojana) का साक्षात्कार कल, आवेदकों को मिलेगी यह सुविधा

मुख्यमंत्री स्वरोेजगार योजना का साक्षात्कार कल

MSY Mukhyamnatri swarojgar yojna uttarakhand

Interview of mukhymantri swarojagar yojana tomorrow

अल्मोड़ा,25 जून 2020- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना(mukhymantri swarojagar yojana) के तहत आवेदन कर चुके आवेदकों का साक्षात्कार कल यानि 26 जून को विकास भवन में आयोजित होगा.

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (mukhymantri swarojagar yojana) साक्षात्कार की खासियत यह है कि इसमें जो लोग विकास भवन नहीं पहुंच पाएंगे वह संबंधित विकासखंड के स्वान केन्द्रों में जाकर आँन लाइन शामिल हो सकते हैं. वहीं से आवेदकों को साक्षात्कार में शामिल कर लिया जाएगा.

https://uttranews.com/death-of-middle-aged-by-falling-down-stairs/

यह जानकारी देते हुए उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डा. राजीव मुरारी ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए दूरस्त क्षेत्र केके आवेदकों को राहत देते हुए उनके संबंधित ब्लाँकों में स्थित स्वान केन्द्रों में 12 बजे से पूर्व पहुचने की अपील की है ताकि उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग से साक्षात्कार में शामिल किया जा सके.

https://uttranews.com/india-emergency-that-night-was-something-weird-44-years-of-emergency/

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक नीचे दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/