International Yoga Day, Made people practice yoga online
अल्मोड़ा, 21 जून 2020
कोरोना वायरस संक्रमण के कोहराम के बीच अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day) के अवसर पर इस बार जनपद में बड़े स्तर पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया. कहीं पर आनलाइन तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख लोगों ने योगाभ्यास किया.
योगनिलियम (योग एवं वैदिक अध्ययन शोध संस्थान) अल्मोड़ा की ओर से छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का आयोजन किया गया. योगनिलियम द्वारा आयोजित ‘परिवार योग दिवस’ के अवसर पर जनपद के विभिन्न विकासखंडों में लोगों को डिजिटल माध्यम से आनलाइन योग प्रशिक्षण दिया गया.
आनलाइन योग कक्षाओं में संधि योग, ताड़ासन, उत्कट आसन, भुजंआसन, शशांकासन, त्रिकोणासन समेत विभिन्न आसनों व कपाल भाति, अनुलोम विलोम समेत कई प्रणायाम का प्रशिक्षण योगनिलियम के प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया.
इस अवसर पर योगनिलियम के निदेशक डॉ. प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि योगनिलियम बीते एक माह से ‘सेल्फी विद योग’ एवं आनलाइन योग कक्षाओं को संचालन कर लोगों को योग के प्रति जागरूक कर रहा है. योगनिलियम के करीब 40 से अधिक प्रशिक्षकों ने आनलाइन माध्यम से लोगों को योगाभ्यास कराया.
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, भाजपा नगरध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, पूर्व सभासद मनीष जोशी, अनिल कांडपाल, पंकज कांडपाल, आशीष जोशी समेत सैकड़ों की तादात में आनलाइन माध्यम से जुड़ें.
योग प्रशिक्षण प्रदान करने वालों में कृष्णा बिष्ट, खजान चंद्र जोशी, अखिलेश मिश्रा, हिमानी बाराकोटी, दीपा मलवाल, प्रियंका जोशी, हिमांशु परगाई, निकिता गुरुरानी, विमला शाही, निकिता शर्मा, नमिता भट्ट, मोनिका तिवारी, रिचा बिष्ट, दीपिका अधिकारी, गरिमा फर्त्याल, फाल्गुनी सिन्हा, अनीता बिष्ट, हिमानी दानू, गीता पांडेय, विरेंद्र सिंह, भाष्कर तिवारी, दयाल पांडे, कपित आगरी, हिमांशी जोशी, दीपक बहुगुणा आदि मौजूद थे.
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें