उत्तराखंड के सवालों (Uttarakhand questions) के लिए प्रदेश की सरकारे ही जबाबदेह इन्हीं से पूछेंगे सवाल (International Women’s Day)
see video hera
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि सत्ता स्वार्थों के लिए समाज को तोड़ने और नफरत की राजनीति में फंस जाने के कारण हम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मुद्दों से दूर हो रहे हैं। संचालन पार्टी के केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा ने किया।
इस मौके पर सुनील कांडपाल, भारती पांडे, सुनीता पांडे, नर्मदा तिवारी ने विचार रखे। कार्यक्रम में रवींद्र पांडे, सुशीला उपाध्याय, विशन सनवाल, भावना मनकोटी, रेशमा परवीन, कौस्तुभानंद भट्ट, रमाशंकर नैनवाल, महेश फुलारा, सुरेश फुलारा, गोपाल राम, रेखा आर्या आदि मौजूद थे।