international women’s day: जूनियर हाईस्कूल बागपाली almora में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

International women’s day: Various competitions held in Junior High School Bagpali अल्मोड़ा, 08 मार्च 2022- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (international women’s day)के अवसर पर राजकीय जूनियर…

IMG 20220308 WA0036

International women’s day: Various competitions held in Junior High School Bagpali

अल्मोड़ा, 08 मार्च 2022- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (international women’s day)के अवसर पर राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

International women's day
International women’s day

इस मौके पर प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने कहा कि international women’s day आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत छात्राओं की निबन्ध,भाषण,कुर्सी दौड़,बोरा दौड़,200 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस दौरान उपस्थित समस्त छात्र, छात्राओं व अभिभावकों को मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह रहा। इसी उत्साह के साथ छात्र व छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(international women’s day) धूम धाम से मनाया।