अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल ने निकाली जलाभिषेक यात्रा, बम—बम भोले के नारों से गूंजायमान हुई सांस्कृतिक नगरी

अल्मोड़ा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा ​सिद्धनौला में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने सिद्धनौला से…

ahip 1

jagesha advt 1

अल्मोड़ा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा ​सिद्धनौला में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने सिद्धनौला से बद्रेश्वर मंदिर तक जलाभिषेक यात्रा निकाली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगन मंत्री एडवोकेट सुभाष ने कहा कि भारत वर्षों पुराना देश है। अखंड भारत के निर्माण के लिए एक बार फिर युवाओं को आगे आना होगा। प्रांत उपाध्यक्ष कृष्णा कांडपाल ने कहा कि पूरे जिले में राष्ट्रीय बजरंग दल को मजबूत बनाकर युवाओं की शक्ति को खड़ा किया जायेगा। महानगर में वार्ड व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं में इकाईयों का निर्माण कर हिंदू केंद्रों की स्थापना की जायेगी। प्रांत मंत्री विरेंद्र अधिकारी ने केंद्र सरकार के द्वारा 370 हटाये जाने के फैसले को सराहा। सभी कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सिद्धनौला से पलटन बाजार, मुख्य बाजार, मिलन चौक, शिखर​ तिराहा होते हुए बद्रेश्वर मंदिर तक जलाभिषेक यात्रा निकाली। कार्यक्रम का संचालन​ जिला महामंत्री कृष्णा भट्ट ने किया। कार्यक्रम में अमिश पवार, अमन टकवाल, गौरव शाह, अमित मेहरा, गौतम पवार, लक्की पवार, राजेंद्र सिंह, भाष्कर सिंह, अमन पांडे, रोहित जोशी, पंकज जोशी, रोहित सिंह, कृपाल दत्त सनवाल, शिव कुमार, योगेश कुमार, विवेक कुमार, राकेश कुमार, विशाल कुमार, मोहि​त कुमार, करन बगडवाल, रोहित खाती, अंकित कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

jageshwar mela