अल्मोड़ा में इंटर स्कूल ताइक्वांडो और योग चैंपियनशिप का हुआ समापन, मानस पब्लिक स्कूल के प्रतीक बिष्ट ने जीता ‘बेस्ट ऑफ बेस्ट’ खिताब

अल्मोड़ा: दो दिवसीय फर्स्ट प्राइज मनी इंटर स्कूल ओपन ताइक्वांडो एवं योग चैंपियनशिप 2024 का रविवार को शिवालिक होटल में भव्य समापन हुआ। पब्लिक स्कूल…

Inter school taekwondo and yoga championship concludes in Almora

अल्मोड़ा: दो दिवसीय फर्स्ट प्राइज मनी इंटर स्कूल ओपन ताइक्वांडो एवं योग चैंपियनशिप 2024 का रविवार को शिवालिक होटल में भव्य समापन हुआ। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन अल्मोड़ा के तत्वावधान में मानस पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में जिले भर के 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कीं। इस अवसर पर गिरीश मल्होत्रा, कुंदन बिष्ट, त्रिलोक रौतेला और मोहित बिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्री शर्मा ने खेलों के महत्व पर बल देते हुए कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। विशेष रूप से आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो जैसी कलाओं का अभ्यास करना आज के समय में बेहद महत्वपूर्ण है।


चैंपियनशिप में मानस पब्लिक स्कूल के प्रतीक बिष्ट ने ‘बेस्ट ऑफ बेस्ट’ का खिताब जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। उन्हें नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। मानस पब्लिक स्कूल की ही अंशिका बिष्ट ने भी फाइनल मैच जीतकर अगले चक्र के लिए क्वालीफाई किया। योग प्रतियोगिता में दिव्यांशु सिंह तड़ागी, प्रखर पांडे और वैभव सिंह भोज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। त्रिशिका सिंह ने गर्ल्स ट्रेडिशनल योगासन में प्रथम स्थान हासिल किया।


प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक और पांचवीं डिग्री ब्लैक बेल्ट धारक कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना, उनकी प्रतिभा को निखारना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह चैंपियनशिप नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक संदेशों को भी प्रसारित करने का माध्यम बनी। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में कनिष्का भंडारी, गुंजन पांडे, जी. पी. पंकज, अनंत बिष्ट, काजल कांडपाल, दीक्षा कांडपाल और नवनीत पांडे शामिल थे।


मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू बिष्ट ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर हरीश सिंह बनौला, सौरभ पाण्डे, अन्नत बिष्ट, कल्पना कृति, दीपक कांत पांडे, हरीश कनवाल और वसुधा पंत भी मौजूद रहे।