अल्मोड़ा के जीआईसी रीठागाड़ व कमलेश्वर का नाम प्रतिष्ठित लोगों के नाम पर रखने की मांग

भाजपा जिलाध्यक्ष ने की दो इंटर काँलेजों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखने व विलय किए गए कन्या हाईस्कूल पाली गुणादित्य को पुन: पहले…

भाजपा जिलाध्यक्ष ने की दो इंटर काँलेजों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखने व विलय किए गए कन्या हाईस्कूल पाली गुणादित्य को पुन: पहले की तरह संचालित करने की मांग

photo -uttranews

अल्मोड़ा :- भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने जनता की मांग पर जिले के दो इंटर काँलेजों का नाम क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम पर रखने की मांग की है | देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए उन्होंने जनता की इच्छा पर राजकीय इंटर काँलेज रीठागाड़ का नाम पूर्व विधायक स्वर्गीय गोविंद सिंह बिष्ट के नाम पर रखने व जीआईसी कमलेश्वर अल्मोड़ा की नाम पंडित देवकीनंदन पांडे के नाम पर रखे जाने का अनुरोध किया | उन्होंने कहा कि यह जनता की इच्छा रही है| इसके अलावा उन्होंने धौलादेवी के पालीगुणादित्य में विलय कर दिए गए कन्या हाईस्कूल को पूर्व की तरह संचालित करने की मांग की है | उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में 72 बच्चे पढ़ते हैं | और अब इसका अपना भवन भी बन चुका है | लेकिन इसका जीआईसी पालीगुणादित्य में विलय कर दिया गया है | जबकि लोग इसे पूर्व की तरह संचालित करने की मांग कर रहे हैं | पिलख्वाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर अपर निदेशक कुमाऊँ से आख्या लेने को कहा है साथ ही दो विद्यालयों के नाम प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम पर रखने की मांग को सीएम घोषणा में रखने का आश्वासन दिया है |