Almora- शहर में धारानौला से विकास भवन तक सिटी बस चलाने की मांग उठी

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के परिषद कार्यालय में हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने अल्मोडा शहर में धारानौला से विकास…

news

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के परिषद कार्यालय में हुई बैठक में पूर्व सैनिकों ने अल्मोडा शहर में धारानौला से विकास भवन तक सिटी बस चलाने की मांग उठाई है। बताया गया कि इससे वरिष्ठ नागरिकों सहित महिलाओं और आज जनता को सहूलियत मिलेगी। इस दौरान अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा ने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ऐसे में सरकार ने बिजली, पानी की कीमत बढ़ाकर उनकी मुश्किल बढ़ाने का काम किया है।

वहीं अन्य पूर्व सैनिकों ने कहा कि अल्मोड़ा की सड़कें बदहाल हैं। गड्ढे होने से यात्रा में दिक्कत होती है। संचालन नगर संयोजक सुरेंद्र लाल टम्टा ने किया। बैठक में आनंद सिंह बोरा, पीजी गोस्वामी, हयात सिंह गैड़ा, केशव दत्त पांडे, सुरेंद्र लाल टम्टा, गोविंद आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।