बड़ी खबर:- तकनीकी विशेषज्ञ करेंगे कोसी इंटेक वेल की जांच,एक माह के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा कोसी बैराज के पास बनाए गए इंटक वेल की गुणवत्ता की जांच नियोजन विभाग की उच्चस्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों का पैनल करेगा| शासन ने…

IMG 20190708 WA0118
IMG 20190708 WA0118

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा कोसी बैराज के पास बनाए गए इंटक वेल की गुणवत्ता की जांच नियोजन विभाग की उच्चस्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों का पैनल करेगा| शासन ने नियोजन विभाग को पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई को कहा है| संयुक्त सचिव महावीर सिंह चौहान ने एक माह के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं|
मालूम हो कि भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल ने कोसी इंटेक वेल की गुणवत्ता की जांच की मांग को लेकर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की थी तब सीएम ने इंटेक वेल के गुणवत्ता की एसआइटी जांच के आदेश दिए थे| 7 मई के पत्र के बावजूद अभी तक जांच शुरू नहीं होने से असमंजसता बढ़ रही थी डिप्टी स्पीकर भी जांच की जरूरत जता चुके थे अब सरकार ने एक माह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है| भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि गुणवत्ता की जांच के बाद स्थिति साफ हो जाएगी|