सभी के लिए 2047 तक बीमा होगा सुनिश्चित

भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के प्रमुख देवाशीष पांडा ने बताया कि 2047 तक बीमा कंपनियों को सभी के लिए बीमा के दृष्टिकोण को…

n58282312817078354921968365732d1f1d94ba9ae686306d4c2032d296957922cf503fac2d224f9391b57f

भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के प्रमुख देवाशीष पांडा ने बताया कि 2047 तक बीमा कंपनियों को सभी के लिए बीमा के दृष्टिकोण को वास्तविकता रूप देने के लिए बाधाओं को कम करने की आवश्यकता है।

वही उन्होंने कहा कि उद्योग में आमूल चूल प्रौद्योगिक संचालित बदलाव के कारण सभी के लिए एक सेवा उपयुक्त होना अब अतीत की बात बन गई है। आईआरडीए के चेयरमैन ने यहाँ इंस्ट्यूट ऑफ एक्चुआरिज ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित बीमा कंपनियों के 23 वें वैश्विक सम्मलेन के दौरान कहा कि अब वो समय आ गया है जब हम अपना आधार एक बार फिर हासिल करे।

पांडा ने कहा कि बीमा उत्पाद को तैयार करने और क्षेत्र की बढ़ोतरी में बीमांकिको की भूमिका को स्वीकार करते हुए पारंपरिक भूमिकाओं से बाहर आकर गतिशील और चपलता को अपनाने की जरूरत है और साथ ही इस क्षेत्र को एक अलग नजरिए से देखने की आवश्यकता है।