अल्मोड़ा में किसानों को मिला पांच गुना बीमा मुआवजा(Insurance compensation), नौ लाख के प्रीमियम पर मिला 45 लाख का मुआवजा

Insurance compensation

Life Certificate

Farmers in Almora get five times insurance compensation, compensation of 45 lakh on premium of nine lakhs

अल्मोड़ा—16 जून2020— प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना के तहत बीमा कराने वालों को पांच गुना अधिक बीमा राशि का भुगतान (Insurance compensation)हुआ है.

Insurance compensation

बीमा कराने वाले किसानों को जहां इससे राहत मिली है वहीं ​विभाग को भी उम्मीद है कि इसके बाद किसानो का उत्साह बढ़ेगा.

यहां पिछले वर्ष बीमा कराने वाले किसानों को 45 लाख रूपये की किसान बीमा का भुगतान संबंधित कंपनी ने किया है.

इस बार भी जिला प्रशासन के सहयोग से कृषि विभाग ने न्याय पंचायत स्तर पर बीमा के लिए मेलों का आयोजन शुरू कर दिया है. यह मेले 10 जून से 23 जून तक चलेंगे.

बताते चलें कि विभाग ने मंडुए की फसल के लिए बीमा प्रीमियम राशि 15.78 रुपये प्रति नाली तथा धान की फसल के लिए 21.55 प्रति नाली रखी गई है. इसके लिए किसानों को लगातार विभाग द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है.

अल्मोड़ा जिले में प्रवासियों के लौटने के बाद कई गांवों में फिर से युवा खेती का काम कर रहे हैं। कृषि विभाग ने पिछले साल ही 10 हजार 700 किसानों के फसल बीमा कराये थे, जिनमें से फसल खराब होने पर 6700 किसानों को 45 लाख का मुआवजा मिला.

प्रभारी डीएम मनुज गोयल ने कहा कि अब न्याय पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर किसानों की फसल का बीमा कराया जा रहा है. जिससे किसानों को फसल नुकसान होने पर मुआवजा मिल जायेगा. कैंप के लिए रोस्टरवार न्यायपंचायतों में कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं.