बेइज्ज़ती अल्ट्रा प्रो मैक्स… इतिहास में पेपर में सिकंदर ने दौड़ाया घोड़ा, महफिल लूट गया टीचर का रिमार्क, देखिए

इन दिनों एक आंसर शीट वायरल हो रही है। वायरल हो रही आंसर शीट प्राचीन इतिहास के बैक पेपर की है। इसमें दिलचस्प यह है…

Insult Ultra Pro Max… In the history paper, Sikandar made a horse run, the teacher's remark stole the show, watch

इन दिनों एक आंसर शीट वायरल हो रही है। वायरल हो रही आंसर शीट प्राचीन इतिहास के बैक पेपर की है। इसमें दिलचस्प यह है कि बैक पेपर में भी लड़के ने ऐसा टैलेंट झोंका है कि टीचर देखकर सदमे में चले गए। शीट पर ऊपर ‘संगम यूनिवर्सिटी’ नाम के शैक्षणिक संस्थान का नाम लिखा हुआ है। छात्र का नाम भी आशीष कुमार उर्फ गोल्डी लिखा गया है। तो हम चलिए दिखाते हैं आपको गोल्डी का टैलेंट।

लड़के ने आंसरशीट में सवाल लिखा है- झेलम के युद्ध का 300 शब्दों में वर्णन कीजिए। उत्तर में छात्र ने सिकंदर का घोड़ा दौड़ाते हुए लिखा है -तबड़क, तबड़क, तबड़क. इतना ही नहीं आगे उसने ये भी बताया है कि पोरस ने भी तीर चलाए। इसे पहले उसने ‘धांय-धांय’ और फिर सॉरी गलती हो गई लिखकर ‘सांय-सांय’ लिखा है। आखिरकार उसने उत्तर ‘वो सिकंदर ही कहलाता है, हारी बाजी को जीतना जिसे आता है’, लिखकर खत्म किया है

टीचर ने इस पूरे उत्तर को तसल्ली से पढ़ा और फिर स्टूडेंट को कॉपी में 80 में से 7 नंबर दिए। साथ ही रिमार्क में उन्होंने पहले तो ‘फेल’ लिखा, लेकिन जब मन नहीं भरा तो इसे काटकर ‘फिसड्डी’ लिख दिया।इस पोस्ट को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे करीब 1 लाख लोग देख चुके हैं। पोस्ट पर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये बड़ा होकर नेता बनेगा। दूसरे यूजर ने लिखा- बेइज्ज़ती अल्ट्रा प्रो मैक्स।