shishu-mandir

सीएम त्रिवेन्द्र रावत के निर्देश— जल्द पूरा करें मेडिकल कॉलेज के अवशेष कार्य, अल्मोड़ा में किए करीब एक अरब रूपये के कार्यों का शिलान्याय, लोकापर्ण

Newsdesk Uttranews
10 Min Read

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान व शोध संस्थान (मेडिकल कालेज) में अवशेष कार्याें को यथाशीध्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश प्रदेश के मुख्मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि एमसीआई की टीम के भ्रमण से पूर्व जो अवशेष कार्य एवं उपकरण आदि क्रय किये जाने है उन्हें यथाशीघ्र क्रय करना सुनिश्चित करें। सीएम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और करीब एक अरब रूपये के कार्यों का लोकापर्ण शिलान्यास भी किया।

new-modern
gyan-vigyan


इस दौरान उन्होंने मेडिकल कालेज के फिजियोलाॅजी कक्ष, एनाटोमी कक्ष, सर्वर कक्ष, हिस्ट्री कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अपर सचिव/चिकित्सा शिक्षा निदेशक डा0 वाई0के0 पंत ने मा0 मुख्यमंत्री को बताया कि इस परियोजना की कुल लागत 327 करोड़ रू0 स्वीकृत है जिसमे प्रथम एलओपी के निर्माण हेतु स्वीकृत धनराशि कुल 216.77 करोड़ रूपये है। वर्तमान तक कार्यदायी संस्था को 215 करोड़ अवमुक्त किये गये है जिसमें से कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम ने 206 करोड़ रू0 व्यय कर लिये है। उन्होंने बताया कि परियोजना को पूर्ण करने हेतु कुल 112 करोड़ रू0 अवमुक्त किये जाने है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में परियोजना हेतु वृहद निर्माण मद में 51 करोड़ रू0 की आवश्यकता और पड़ेगी। उन्होंने कहा कि एम0सी0आई0 टीम के निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज में फैकल्टी की कमी पड़ेगी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्दी ही इसके लिए फैकल्टी की व्यवस्था भी कर दी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद की कुल 9902.57 लाख की रुपये(99 करोड़ दो लाख 57 हजार) विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकापर्ण किया। इस दौरान 3720.79 लाख की रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया जिसमें शिक्षा, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा, रेशम विभाग की योजनायें सम्मलित है।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया उनमें राजकीय इण्टर कालेज बाड़ेछीना भवन निर्माण लागत 184.62 लाख रू0, राजकीय इण्टर कलोज धौलछीना भवन निर्माण लागत 161.22 लाख रू0, राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय टाना रानीखेत लागत 98.60 लाख रू0, पुलिस थाना दन्या में अनावसीय/आवासीय भवनों का निर्माण लागत 398.40 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज रघुलीपीपल, रानीेखत में कक्षा-कक्षों का निर्माण लागत लागत 30.05 लाख रू0, राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल चैसाला में कक्षा-कक्ष का निर्माण लागत 39.97 लाख रू0, विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा में एन0एच0 87 से मटेला पम्प हाउस तक सड़क का सुधारीकरण/मरम्मत कार्य लागत 32.78 लाख रू0, जागेश्वर में विकास खण्ड लमगड़ा के तुलेड़ी से ग्राम पंचायत नैनीकोकिला गाॅव तक मोटर मार्ग का निर्माण लागत 13.65 लाख रू0, लमगड़ा विकासखण्ड के ग्राम पुभाऊ से कुमाल्सो नवड़ा-कामड़ी-सुरना-खड़ियानौली तक मोटर मार्ग निर्माण कार्य लागत 14.00 लाख रू0, क्वारब से कोसी तक बाईपास मोटर मार्ग के अन्तर्गत किमी0 15 से 18 तक अवशेष भाग का नव निर्माण लागत 209.52 लाख रू0 है।
उन्होंने विधानसभा जागेश्वर के अन्तर्गत निसनी से कत्यारी मोटर मार्ग के नव निर्माण का कार्य लागत 109.11 लाख रू0, राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा जागेश्वर के अन्तर्गत जैंती-बांजधार-मल्ली बिनौला से तल्ली बिनौला तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य लागत 163..20 लाख रू0, जनपद अल्मोड़ा के अन्तर्गत विनायक-रिखाड़ी-कोटियाग मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लागत 124.60 लाख रू0, विधानसभा क्षेत्र रानीखेत में ग्राम सिंगोली से रीठा महादेव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण लागत 281.00 लाख रू0 जनपद अल्मोड़ा के अन्तर्गत पटियाचैरा-बमनचैरा-बाटुला-रिखाड़ी-पाली मोटर मार्ग का निर्माण लागत 166.80 लाख रू0, अल्मोड़ा में शहीद राजेश अधिकारी विनायक ढॅूगा मोटर मार्ग का निर्माण लागत 41.70 लाख रू0, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय धारखोला का निर्माण लागत 52.17 लाख रू0, विधानसभा जागेश्वर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय धारखोला का निर्माण लागत 52.17 लाख रू0, विधानसभा जागेश्वर अन्तर्गत दन्या से डसीली मोटर मार्ग से ग्राम गौली तक मोटर मार्ग निर्माण लागत 33.19 लाख रू0, विधानसभा सोमेश्वर में दौलाघट-गुरना मोटर मार्ग के निर्माण एवं किमी0 1 में गधेरे पर 24 मी0 स्पान स्टील गार्डर सेतु का निर्माण लागत 378.83 लाख रू0, विधानसभा क्षेत्र रानीखेत में शहीद मेजर चित्रश बिष्ट के पैतृक गाॅव पीपली को जोड़ने वाले ताड़ीखेत-पीपली-मजूरखान मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं डामरीकरण लागत 383.89 लाख रू0, विधानसभा क्षेत्र रानीखेत के भिकियासैंण के अन्र्तगत ग्राम पंचायत सीम में धड़कुआ से बिनोली तक मोटर मार्ग का निर्माण लागत 304.09 लाख रू0, विकासखण्ड स्याल्दे देघाट, गंगा नगर व गोलना गाॅव की विनोट नदी एवं मसानगढ़ी नदी से बाढ़ सुरक्षा की प्रायोजना लागत 499.80 लाख रू0 है।

saraswati-bal-vidya-niketan

इस दौरान उन्होंने 6181.73 लाख रू0 की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इन योजनाओं में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुडकफून भवन निर्माण लागत 180.62 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज बमनस्वाल जनपद अल्मोड़ा में सभागार का निर्माण लागत 42.07 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज रैंगल में 04 कक्षा-कक्षों का निर्माण लागत 63.59 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज कनरा में सभा कक्ष का निर्माण लागत 12.02 लाख रू0, राजकीय इण्टर कालेज लोधियाखान में 02 कक्षा-कक्ष निर्माण लागत 25.08 लाख रू0, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकडाऊ में 04 कक्षा कक्ष निर्माण लागत 57.64 लाख रू0, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाना पन्याली कक्षा कक्ष निर्माण लागत 17.97 लाख रू0, राजकीय प्राथमिक स्कूल तलाड़ भवन निर्माण लागत 56.40 लाख रू0, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंगेठी कक्षा-कक्ष निर्माण लागत 30.12 लाख रू0, राजकीय जूनियर हाईस्कूल मल्ला गैराड़ में अधूरे भवनों का निर्माण लागत 33.45 लाख रू0, डायट अल्मोड़ा में 50 बैड हास्टल का निर्माण कार्य लागत 175.87 लाख रू0, डाइट अल्मोड़ा में बहुउददेशीय हाॅल का निर्माण लागत 78.20 लाख रू0, एस0एस0जे0 कैम्पस के अन्तर्गत इतिहास विभाग के भवन का निर्माण लागत 134.64 लाख रू0, स्र्पोट स्टेडियम अल्मोड़ा में बैडमिन्टन कोर्ट का निर्माण लागत 158.46 लाख रू0, विधनसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अन्तर्गत खूॅट-काकड़ीघाट मोटर मार्ग में सरना-पतलिया-सैंज तक डामरीकरण/सुधारीकरण का कार्य लागत 348.50 लाख रू0

इसी तरह जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर के अन्तर्गत बांगा-पलना-निसनी-अनरियाकोट मोटर मार्ग के किमी0 1.00 से 5.00 तक सुधारीकरण/डामरीकरण का कार्य लागत 291.37 लाख रू0, विधानसभा जागेश्वर के अन्तर्गत ग्राम खोला तथा बीना के मध्य नौलाबगड़ में 14 मी0 स्पान आर0सी0सी0 पैदल सेतु का निर्माण लागत 69.84 लाख रू0, विधानसभा अल्मोड़ा के अन्तर्गत चितईपंत से मन्यौली मोटर मार्ग का सुधारीकरण कार्य लागत 126.61 लाख रू0, विधानसभा जागेश्वर अन्तर्गत बसोलीखान से चमतोला मोटर मार्ग का डामरीकरण कार्य लागत 170.06 लाख रू0, मा0 मुख्यमंत्री ग्रामीण संयोजकता योजना के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के विकासखण्ड भैसियाछाना में पभ्या में 15 मी0 स्पान आर0सी0सी0 पैदल पुल का निर्माण कार्य लागत 33.98 लाख रू0, विधानसभा अल्मोड़ा में दलबैण्ड से स्वामी रामानन्द आश्रम दिगोली तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण का कार्य लागत 25.37 लाख रू0, विकासखण्ड भिकियासैंण में सिनार-बाजन मोटर मार्ग का हाॅटमिक्स से सुधारीकरण लागत 363.21 लाख रू0, राज्य योजना अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा रानीखेत में चैबटिया कुनलाखेत बमस्यूॅ मोटर मार्ग का पुनः निर्माण कार्य किमी0 01 से 16 तक लागत 276.93 लाख रू0, अल्मोड़ा के अन्तर्गत अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मुख्य मोटर मार्ग से ग्राम पूनाकोट तक ग्रामीण मोटर मार्ग का निर्माण लागत 205.32 लाख रू0, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ताड़ीखेत के अनावासीय/आवासीय भवनों का निर्माण कार्य लागत 435.21 लाख रू0, अल्मोड़ा में जिला शुरूआती जाॅच केन्द्र भवन का निर्माण लागत 85.22 लाख रू0, विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर कल्पेशवर-बानड़ीदेवी ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना लागत 1473.95 लाख रू0, बमनस्वाल पेयजल योजना लागत 90.08 लाख रू0, विधानसभा अल्मोड़ा में पिठौनी पेयजल योजना लागत 32.99 लाख रू0, कोसी बैराज से मटेल पम्पिंग योजना लागत 1086.96 लाख रू0 की योजनाओं को लोकार्पण किया गया।

आयोजित संक्षिप्त समारोह में अपने सम्बोधन मे मुख्यमंत्री श्री रावत ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान प्रभारी मंत्री डा0 हरक सिहं रावत, सांसद अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान, कापरैटिव बैंक के अध्यक्ष ललित सिंह लटवाल, आयुक्त कुमाऊ मण्डल राजीव रौतेला, डी0आई0जी0 जगत राम जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिहं भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द पिलख्वाल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, रवि रौतेला, महेश सिंह नयाल, दर्शन रावत,राजू कैड़ा, कैलाश गुरूरानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।