कोविड टीका : आशा व एएनएम के खिलाफ कार्रवाही के निर्देश

जिलाधिकारी ने किया पीएचसी ग्यारहदेवी और थरकोट क्षेत्र का निरीक्षण पिथौरागढ़। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इग्यारदेवी के औचक निरीक्षण के दौरानक्षेत्र में 329 लोगों को कोविड…

Instructions for action against ASHA and ANM

जिलाधिकारी ने किया पीएचसी ग्यारहदेवी और थरकोट क्षेत्र का निरीक्षण

पिथौरागढ़। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इग्यारदेवी के औचक निरीक्षण के दौरान
क्षेत्र में 329 लोगों को कोविड की दूसरी डोज न लगाए जाने का मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने आशा व एएनएम के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

अगर बैंक अकाउंट से कोई धोखे से निकाल लेता है पैसे, तो घबराने की बात नहीं है, बस करें ये काम


जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने शनिवार को औचक निरीक्षण कर कोविड वैक्सीनेशन कार्यों का जायजा लिया।


उन्होंने डोर टू डोर सर्वे कर जल्द से जल्द शत प्रतिशत लोगों को कोविड की दूसरी डोज लगाने के निर्देश दिए। साथ ही पीएचसी में आइश लाइंड रेफ्रिजरेटर मशीन और सोलर सिस्टम खराब स्थिति में पाए जाने पर मशीन और सोलर सिस्टम को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गांव वार कोविड वैक्सीनेशन का डेटा लेकर छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन करने को कहा।

Almora Breaking- पुलिस टीम ने जब्त की वाहन में जा रही आम आदमी पार्टी की प्रचार सामग्री,मुकदमा दर्ज


जिलाधिकारी ने थारकोट गांव में घर घर जाकर कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी ली और जिन लोगों को दूसरी डोज नहीं लगी थी, उनको मौके पर ही दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने आशा व एएनएम को सख्त निर्देश दिए कि डोर टू डोर सर्वे करें और जो लोग छूट गए हैं उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। जिन लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है उनको बूस्टर डोज लगाई जाए। हिदायत दी कि इसमें लापरवाही पाए जाने सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


इस दौरान तहसीलदार पंकज चंदोला, महिला चिकित्सा अधिकारी डा. सुहासनी आर्या, एएनएम चित्रा पांडे व भावना भट्ट, आशा कार्यकत्री कमला देवी मौजूद थे।