सोशल मीडिया पर आए दिन भारी तादाद में वीडियो अपलोड किए जाते हैं। इनमें कुछ वीडियो नॉर्मल होते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं, जो काफी वायरल हो जाते है और सबका दिमाग घुमा देते है।
वही अभी हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आंसर शीट से जुड़ा हुआ है। इसमें बच्चे ने प्रश्नों का जवाब लिखने के बजाय ऐसी चीड लिख दी जिसे पढ़कर टीचर भी हैरान हो गए। बच्चे की यह हरकत सोशल मीडिया पर भी अब वायरल हो गई है। इसे देखकर कोई भी रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पा रहा है।देखिए वीडियो
https://www.instagram.com/reel/C5u5hXEvMaQ/?igsh=MW91NmZmYXNhMGszNg==