सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा सारी मिठाइयां खा जाता है। वहां मौजूद सभी रिश्तेदार देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शादी की स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन शादी के जोड़े में खड़े हैं।
भारतीय रीति रिवाजों के हिसाब से दुल्हन- दूल्हे को मिठाई खिला रही है लेकिन जब दूल्हे की बारी आती है तो वह दुल्हन को मिठाई खिलाये तो वह अजीब हरकते करने लगा। मिठाई उठाकर दूल्हा खुद ही मिठाई खा जाता है और फिर अपने दोस्तों को खिला देता है। दूल्हे का ये हरकत देख सभी लोग भी हंसने लगते हैं। दुल्हन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती।
शादी तो होती रहेगी मेरे दोस्त आओ पहले मुंह मीठा करते है..!!😂 pic.twitter.com/ii1wFPfZdV
— Abhay Raj (@AbhayRaj_017) May 20, 2024