Almora: मटेला गांव में 7 अप्रैल से होगी देवी व गोलू देव की मूर्तियों की स्थापना(installation of statues),4 दिन चलेगा कार्यक्रम

Idols of Goddess and Golu Dev will be installed(installation of statues) in Matela village from April 7 अल्मोड़ा, 05 अप्रैल 2022- हवालबाग ब्लाँक के निकटवर्ती…

news

Idols of Goddess and Golu Dev will be installed(installation of statues) in Matela village from April 7

अल्मोड़ा, 05 अप्रैल 2022- हवालबाग ब्लाँक के निकटवर्ती गांव मटेला में नव निर्मित माँ भगवती और गोलू देवता की मूर्तियों की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा (installation of statues)कार्यक्रम 7 अप्रैल से प्रारंभ होगा।


यह आयोजन 7 से 10 अप्रैल यानि 4 दिन चलेगा।

कार्यक्रम आयोजक व मंदिर समिति की ओर से मिली जानकारी अनुसार 7 अप्रैल को सायंकाल जागर व भजन संध्या के साथ कार्यक्रम(installation of statues) शुरू होगा।


8 अप्रैल सुबह पुनः देव जागर,कलश यात्रा और पंचाग कार्यक्रम होगा।

9 अप्रैल को सुबह पंचाग कार्यक्रम, देव आसन कार्यक्रम होगा जबकि 10 अप्रैल रविवार को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा यह हवन और अपराह्न 2 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं से इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर शिरकत करने की अपील की गई है।