प्रेरणादायक(Inspiring)— चंपावत के इस गांव की ग्राम प्रधान अपने स्तर से बांट रही है गरीबों को राशन

Inspiring

चंपावत से सुभाष जुकरिया की रिर्पोट: लॉक डाउन के चलते जहां बेरोजगार गरीबो को मिलने वाले राशन विक्रेता खुलेआम सर्वजनिक राशन की कालाबाजारी करने पर तुले हुए हैं, वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस दौर में अपने स्तर से गरीबों की मदद में जुटे हैं।(Inspiring)

चम्पावत जिले के पाटी अन्तर्गत चिस्नीया सिमलखेत गांव की प्रधान चित्रा अधिकारी अपने स्तर से गांव के गरीबों को दो माह का राशन दे रहीं हैं। (Inspiring)

उन्होंने बताया कि उन्होंने बेरोजगार मजदूर किसानों की दिक्कत को देखते हुए सभी राशन कार्ड धारकों को अपनी ओर से दो माह के राशन का भुगतान खुद करने फैसला किया है।

कोरोना वायरस के कारण गांव के कई मजदुरो को काम ना मिलने से रोजी रोटी का संकट पैदा हुआ है। ऐसे में उनके पति सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह अधिकारी भी लगातार ग्रामीणों के साथ सुख दुख के साझीदार बने हुए है।

जिन्होंने अपनी ओर से गरीब बेराजगार मजदूरों दो माह के राशन का भुगतान अपनी ओर से किये जाने का मन बनाया है। जो कि इस दौर में गरीबों की सेवा में प्रेरणा देने का काम भी कर रहे है।