पाटी चंपावत से सुभाष जुकरिया:04 अप्रैल— पाटी के मूलाकोट में मज्याप गांव के युवाओं ने एक प्रेरणादायक (Inspiring)कार्य करते हुए अपने गांव को कोरोना नामक महामारी से बचाने के लिए मिलकर गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव किया।
सभी ग्रामीणों ने धनराशि इकट्ठा कर पूरे गांव में यह कार्य किया गया। युवाओं के इस कार्य से गांव व क्षेत्र में उनकी काफी प्रशंसा हो रही है।
युवाओं ने बताया कि अभी तक उनके गांव की तरफ किसी जनप्रतिनिधि की नजर नहीं पड़ी तो उनको ही खुद रुपए इकट्ठा कर यह काम किया।
see it also
युवाओं का कहना था कि कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है उत्तराखंड में भी इसके आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जिस कारण सेनेटाइजर का छिड़काव करना जरूरी था इसलिए युवा मंगलदल तथा गांव के युवाओं ने मिलकर गांव में छिड़काव किया गया।
इस काम में नरेंद्र अधिकारी,संजू अधिकारी,भानू अधिकारी व महेंद्र सहित पूरी गांव की युवा टीम ने इस कार्य में सहयोग किया साथ ही कहा कि आने वाले किसी भी परिस्थिति से गांव के लोग निपटने के लिए तैयार हैं।