विधायक जीना ने किया पंपिग पेयजल योजना के कार्यों का निरीक्षण(inspection),लापरवाही पर जताई नाराजगी

Inspection

IMG 20200321 WA0028
IMG 20200321 WA0028

भिकियासैंण(अल्मोड़ा)। 21मार्च- सल्ट में 22 करोड़ लागत से निर्माणाधीन शशिखाल कोटेश्वर पंपिग पेयजल योजना का विधायक सुरेंद्रसिंह जीना ने निरीक्षण(inspection) किया|

IMG 20200321 WA0026

उन्होंने कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर नाराजगी जतायी व 15 अप्रैल तक ग्रामीणों को आपूर्ति देने के सख्त निर्देश जल निगम को दिये हैं।

विधायक जीना ने योजना का स्थलीय निरीक्षण(inspection) किया।इस दौरान कोटेश्वर में बने राइजिंग मैन में फिल्टर सिस्टम में बरती गयी भारी अनियमिता देख जलनिगम अभियतांओं को चेताया|

उन्होंने कहा गुणवत्ता में कमी को किसी हालत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। विधायक ने मुख्य पेयजल लाइन को भी देखा।

उन्होंने कहा यह योजना 22करोड़ लागत की है तथा 90 गांव जुड़े हैं इसके निर्माण कार्य एक वर्ष पूर्व पूरा हो जाना चाहिये था।लेकिन अब तक पूर्ण नहीं होना लापरवाही है।

उन्होंने गरमी के सीजन को मध्य नजर हर हाल में 15 अप्रैल तक गांवों में पेजयल आपूर्ति मुहैया कराने के सख्त निर्देश दिये।

यहां उपजिलाधिकारी राहुल शाह,ईई रवि कुमार,एई केएन सेमवाल,विक्रम बिष्ट,नरेंद्र भंडारी,सुजीत चौधरी,गिरधर राणा,महेश्वर मेहरा,देवीदत्त शर्मा आदि मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1