अब दिल्ली में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति को लेकर उपराज्यपाल ने दिये जांच के आदेश

दिल्ली। दिल्ली सरकार इन दिनों जांच की आंच में है। अब दिल्ली के स्कूलों में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति में अनियमितताओं की बात सामने आने…

News

दिल्ली। दिल्ली सरकार इन दिनों जांच की आंच में है। अब दिल्ली के स्कूलों में गेस्ट टीचरों की नियुक्ति में अनियमितताओं की बात सामने आने के बाद उपराज्यपाल ने जांच के आदेश दिए हैं। उपराज्यपाल सचिवालय ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर कहा है कि वह निदेशक (शिक्षा) को कार्यरत गेस्ट टीचरों की नियुक्ति, उपस्थिति एवं वेतन का सत्यापन करने को कहें और एक महीने के भीतर इसकी जांच रिपोर्ट सौंपे।

देखा जा रहा है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार पर एक के बाद एक मामले की जांच के आदेश उपराज्यपाल के स्तर से दिए जा रहे हैं। शराब नीति, स्कूलों में नव निर्मित क्लास रूम में हुए घोटाले के बाद अब उपराज्यपाल ने गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की भी जांच के आदेश दिए हैं।

सूत्रों का कहना है कि उपराज्यपाल को गेस्ट टीचरों की नियुक्ति, फर्जी गेस्ट टीचरों के नाम पर वेतन भुगतान एवं गबन की शिकायत मिली थी। इस मामले में उन्होंने विभागीय जांच के आदेश देते हुए एक महीने में रिपोर्ट देने को कहा है।

मुख्य सचिव को भेजे पत्र में सचिवालय ने कहा कि फर्जी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति और धन गबन के मामले गंभीर चिंता का विषय हैं। यह प्रधानाचार्य / उप प्रधानाचार्य / लेखा कर्मचारियों की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं हो सकता।