गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मासूम की मौत , फिर जो हुआ…..

11 माह के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई। नगर परिषद क्षेत्र सरकाघाट में रह रहे प्रवासी विजय किशोर…

2023 12image 11 20 315886301baby

11 माह के बच्चे की गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से मौत हो गई। नगर परिषद क्षेत्र सरकाघाट में रह रहे प्रवासी विजय किशोर उर्फ बंटी फल बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।

काफी समय से वह अपने परिवार के साथ सरकाघाट में रह रहा है। हर रोज की तरह वह सुबह ही अपनी दुकान के लिए चले गया और दो बच्चे स्कूल चले गए। जिसके बाद बंटी की पत्नी अपने कामकाज में लग गई और अपने बच्चे को बिस्तर पर सुला दिया वही बिस्तर के समीप बच्चे को नहलाने के लिए गर्म रख दिया। जैसे वह कुछ काम करने के लिए बाहर निकली वैसे ही पीछे से उसका सोया हुआ बेटा उठा और नीचे रखी गर्म पानी की बाल्टी में गिर गया।

जैसे बच्चे की मां अंदर आई तो देखा की बच्चा पानी की बाल्टी में उलटा पड़ा हुआ था। मां यह देखकर जोरों से चिल्ला गई और पड़ोसियों की सहायता से बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।