सफल हुई पहल: मुंबई में भटक रही अल्मोड़ा की आमा को पुलिस ने किया ट्रेक, जल्द लाया जाएगा अल्मोड़ा

Initiative successful: Almora’s mother wandering in Mumbai tracked by police, will be brought to Almora soon देहरादून/अल्मोड़ा, 14 जनवरी 2023- मुंबई में भटक रही अल्मोड़ा…

Initiative successful: Almora’s mother wandering in Mumbai tracked by police, will be brought to Almora soon

देहरादून/अल्मोड़ा, 14 जनवरी 2023- मुंबई में भटक रही अल्मोड़ा की आमा को अल्मोड़ा पुलिस ने ट्रेक कर लिया है। सोशल मीडिया में आमा का वीडियो वायरल हो रहा था।

Initiative successful: Almora’s mother wandering in Mumbai tracked by police


बताते चलें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बुजुर्ग महिला मुंबई की सड़क पर फटे हुए कपड़े पहने बैठी थी एवं वीडियो बनाने वाले को बता रही थी कि “मैं अल्मोड़ा की रहने वाली हूं वहां मेरा बेटा और बेटी रहते हैं इत्यादि।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और मुख्यमंत्री द्वारा उस महिला की खोज कर मुंबई से वापस घर लाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया।


एसएसपी अल्मोडा प्रदीप कुमार राय ने तहकीकात की तो पता चला कि वायरल वीडियो में जो बुजुर्ग महिला दिख रही हैं। वह हेमा देवी निवासी ग्राम कोटियाग तहसील भिकियासैण जिला अल्मोड़ा हैं।
वह मानसिक रूप से कमजोर हैं तथा पिछले 5-6 महीने से लापता हैं। उनकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई है।


इसके बाद अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम मुंबई गई और उक्त बुजुर्ग महिला को तलाश कर लिया गया है। अब इनका मेडिकल चेकअप कराकर लाया जा रहा है।


बुजुर्ग महिला के मिल जानें पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस टीम को बधाई दी है।