initiative of Secular Youth Forum for solving the drinking water problem
अल्मोड़ा,19 नवंबर 2020- रैलाकोट ग्राम की पेयजल व्यवस्था (drinking water) दुरुस्त होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है| ग्रामीणों ने इस समस्या के निराकरण के लिए धर्म निरपेक्ष युवा मंच द्वारा किए गए प्रयास के लिए मंच का आभार जताया है|
Almora- कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple) में मनाया गया सूर्य पर्व
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की व्यवस्था एकदम चरमरा गई थी| कई बार सप्ताह में एक बार पानी की आपूर्ति हो पा रही थी ऐसी स्थिति में ग्रामीणों के याथ धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव किया जिसके बाद विभागीय टीम ने गांव का सर्वे कर जरूरी कार्यवाई की|
तकनीकी समस्याओं का निराकरण (drinking water)करने के बाद तोक 2 व 4 में पानी की आपूर्ति सुचारु कर दी है| अन्य तोकों की समस्या का भी निराकरण का आश्वासन दिया है| पेयजल आपूर्ति सुचारु होने पर ग्रामीणों ने मंच के समस्त पदाधिकारियों का आभार जताया है|