Information about POCSO and child rights given to children in GIC Dunathal
अल्मोड़ा, 12 सितंबर 2022- घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की तरफ से जीआईसी द्युनाथल अल्मोड़ा में पॉक्सो और बाल अधिकारों(POCSO and child rights) को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
राष्टीय युवा पुरष्कार विजेता अजय ओली द्वारा चाइल्ड राइट्स और फ्यूचर डेवलपमेंट से जुड़ी बातें बच्चों को बताई गई और विभिन्न कानूनी जानकारियां भी बच्चों से साझा की गई।
उन्होंने बताया की शिक्षा के साथ साथ अपने अधिकारों को भी जानने की जरूरत है जिससे हम कई होने वाले अपराध जैसे की चाइल्ड ट्रैफिकिंग, बालश्रम और बाल भिक्षा जैसी चीजों को रोक सकते हैं।
इसके बाद लीगल काउंसलर चंद्रा भट्ट ने पॉक्सो को लेकर बच्चों से बात की और बताया की 18 वर्ष से कम बालिका के साथ अगर आप छेड़ छाड़ या कोई भी रिश्ता बनाते हैं तो पॉक्सो की धारा के अंतर्गत आपको सजा और जुर्माना हो सकता है । इसके अलावा विभिन्न महिला सुरक्षा और अधिकारों को भी बच्चों को बताया।
संस्था अध्यक्ष अजय ओली द्वारा करियर काउंसलिंग के माध्यम से बच्चों का मार्गदर्शन भी किया गया और उन्हें अपने भविष्य को सही दिशा में चुनने की बात कही।
विद्यालय के शिक्षकों ने इस कार्यशाला का स्वागत किया और कहा की इस तरह की कार्यशाला आगे भी बच्चों के लिए करवाई जाएंगी। संस्था अध्यक्ष ने कहा की बच्चों ने बड़ी गहराई से उनकी बातों का अध्यन किया और निश्चित ही यह उनके भविष्य को संवारने में कारगर साबित होगा और आगे भी संस्था अल्मोड़ा क्षेत्र में इस तरह का कार्य करती रहेगी ।