Information about the banking schemes given to women on International Women’s Day
अल्मोड़ा, 08 मार्च 2022— अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day)पर न्याय पंचायत कुँवाली के दूरस्थ गांव ऐना पार के प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम किया गया।
इस मौके पर स्टेट बैंक मजखाली की शाखा प्रबंधक सुमन सिंह ने महिलाओं को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने को कहा।
उन्होंने महिलाओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहने और वित्तीय साक्षरता के महत्व को बताया।
उनके साथ पीयूष अग्रवाल, पंकज बोरा भी मौजूद थे।
शाखा प्रबंधक सुमन सिंह ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया औऱ महिलाओं को बैंक से वित्तीय सहायता लेकर छोटे- बड़े रोजगार कर अपने आप को सक्षम बनाने के लिये बैंक से जुड़ी योजनाओं के विषय में जागरूक किया ।
इस मौके पर बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका ऋचा पालीवाल को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर स्टेट बैंक मजखाली की तरफ से सभी महिलाओं को सप्रेम भेंट देकर उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मुझोली दीपक कन्नू साह,सामाजिक कार्यकर्ता मोहन राम आर्य जी,विद्यालय अध्यापिका ऋचा पालीवाल महिला समूह के अध्यक्ष नीमा देवी, भगवती देवी मंजू देवी प्रेमा देवी भागा देवी,आशा देवी,प्रेमा देवी एवं गांव की अन्य महिलाएं भी मौजूद रहे।