Inflation, unemployment broke public back in BJP government: Tiwari
पिथौरागढ़ सहयोगी, 06 नवंबर 2020
भाजपा सरकार में बेरोजगारी और महंगाई (Inflation and unemployment) ने जनता की कमर तोड़ दी है। आज हर वर्ग का नागरिक परेशान है और डबल इंजन की सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।
24 जनवरी को उत्तराखंड की सीएम (CM of Uttarakhand) बनेगी हरिद्वार की बेटी सृष्टि
यहां जारी एक बयान में यूथ कांग्रेस नेता दीपक तिवारी ने कहा कि भाजपा के अभी तक के कार्यकाल में आमजन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल हो या फिर सब्जियों के दाम आम जनता को घर चलाना (Inflation and unemployment) मुश्किल हो गया है। गलत नीतियों के चलते आम व्यापारी परेशान हैं।
कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गलत तरीके से लगाया गया लॉकडाउन आज आम जनता के लिए गले की फांस बन चुका है देश की जीडीपी माइनस में आ चुकी है।
तिवारी का कहना है (Inflation and unemployment) कि भाजपा सरकार द्वारा सिर्फ जनता को ठगा गया है। ऐसे में कांग्रेस ने 2022 में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है।
इन दिनों यूथ कांग्रेस की ओर से ‘पूछता है उत्तराखंड’ मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें बेरोजगारी, महिलाओं को सम्मान, किसानों को उचित मूल्य, महंगाई, शिक्षा, चिकित्सा सुविधा जैसे मूलभूत मुद्दे उठाए जा रहे हैं।