महंगाई(Inflation) :: पेट्रोल के बाद अब डीजल भी शतक के करीब, अल्मोड़ा में 99.60 रुपए पहुंची 1 लीटर की कीमत

Inflation

Screenshot 2021 1101 194511

Inflation :: After petrol, now diesel is also close to a century

अल्मोड़ा, 01 नवंबर 2021-दीवाली त्यौहार के ठीक पहले डीजल की कीमतें महंगाई (Inflation)बढ़ने के बड़े संकेतों की ओर इशारा कर रही है।


डीजल तेजी से शतक की ओर बढ़ रहा है। अल्मोड़ा में सोमवार को डीजल की कीमत प्रति लीटर 99.60 रुपए पहुंच गई है यानि डीजल 100 के आंकड़े से मात्र कुछ कदम यानि 40 पैंसा दूर है।

और यदि कीमतें बढ़ने की यही गति बनी रही तो जल्द ही 100 के आंकड़े को छू लेगा ।


डीजल की कीमत वृद्धि एक बड़े महंगाई दर(Inflation) की ओर संकेत दे रहा है। त्यौहारी सीजन में यह वृद्धि महंगाई दर को बढ़ा सकती है।

Inflation
अल्मोड़ा पेट्रोल पंप पर सोमवार को डीजल की नई दर

माल वाहन और भार वाहनों का किराया बढ़ सकता है। जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ना तय है। यात्री वाहनों का किराया भी बढ़ेगा यह आशंका लोग जता रहे हैं।