Pithoragarh- औद्योगिक आस्थान विण : प्लाटिंग के लिए तैयार डीपीआर प्रस्तुत करें

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत को निर्देश दिये कि औद्योगिक आस्थान विण में प्लॉटिंग किए जाने को लेकर ब्रिडकुल…

IMG 20230108 WA0006

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत को निर्देश दिये कि औद्योगिक आस्थान विण में प्लॉटिंग किए जाने को लेकर ब्रिडकुल द्वारा तैयार डीपीआर उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए, ताकि पता चल सके कि प्लॉटिंग किये जाने को लेकर क्या कार्य योजना तैयार की गई है। जिलाधिकारी ने बीते शनिवार को औद्योगिक आस्थान विण का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

बता दें कि इस औद्योगिक आस्थान में 31 प्लॉट के लिए जमीन उपलब्ध है, लेकिन अब तक इस आस्थान में प्लॉटिंग नहीं हुई है, जबकि उद्यमियों ने आस्थान में प्लॉट लेने के लिए आवेदन किए हैं। जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिए कि औद्योगिक आस्थान में स्थित रूरल हाट में कैफेटेरिया यानि कॉफी हाउस को चालू किया जाय। उन्होंने आस्थान में स्थित दुग्धशाला पिथौरागढ़ का भी निरीक्षण किया और प्रबंधक राजेश मेहता को निर्देश दिए कि दूध की सप्लाई कांच की बोतलों में किए जाने के प्रयास शुरू किए जायें, ताकि प्लास्टिक की थैलियों के उपयोग को कम किया जा सके।