टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में इडंक्शन कार्यक्रम का हुआ समापन

टनकपुर। डॉ0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में अभिप्रेरण कार्यक्रम का समापन हो गया। समापन से पहले प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को…

Induction program ends at Tanakpur Engineering College 1

टनकपुर। डॉ0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में अभिप्रेरण कार्यक्रम का समापन हो गया। समापन से पहले प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को ‘साइबर सेक्योरिटी तथा एथिकल हैकिंग’ पर प्राथमिक जानकारी दी गई। ईसी काउंसिल के सर्टिफाइड एथिकल हैकर अभिषेक रौतेला ने छात्र- छात्राओं को डेटा प्राइवेसी, हैकिंग व उसके उद्देश्य एवं प्रकार, इंटरनेट ऑफ थिंग्स तथा सोशल इंजीनियरिंग अटै22क्स तथा विभिन्न साइबर अटैक के बारे में जानकारी दी। सत्र के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल ने विशेषज्ञ रौतेला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनका आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में इसके बाद संस्थान में प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर पेंटिंग प्रदर्शनी आयोजित कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया तथा इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 अमित अग्रवाल और शिक्षकगणों ने सभी पेंटिंग्स को परखा तथा उनमें से प्रथम 3 छात्रों क्रमशः गौरव गर्ग, सुमित रॉय तथा नमन पुरी की पेंटिंग को पुरस्कृत किया गया।

Induction program ends at Tanakpur Engineering College