Indore: 72 साल के वृद्ध ने पत्नी की कैंची मारकर कर दी हत्या फिर चौथी मंजिल से कूद कर खुद भी दे दी जान

72 वर्षीय ताराचंद खत्री ने अपनी 65 वर्षीय पत्नी सीमा की कैंची मारकर हत्या कर दी। इसके बाद गुस्से में ताराचंद ने चौथी मंजिल से…

n65895109017438271643532b80b9dc755095ae9a2bbbc093a7054657f24ea3f6bdbc66885dbf2e3a7f1037

72 वर्षीय ताराचंद खत्री ने अपनी 65 वर्षीय पत्नी सीमा की कैंची मारकर हत्या कर दी। इसके बाद गुस्से में ताराचंद ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी और दोनों की अस्पताल में मौत हो गई।

ताराचंद अक्सर टीवी पर धारावाहिक क्राइम पेट्रोल देखा था और हत्या कर आत्महत्या की धमकी दे चुका था। इस मामले में अन्नपूर्णा पुलिस जांच कर रही है।


टीआई अजय नायर के मुताबिक घटना शुक्रवार करीब 12 बजे सिल्वर पैलेस कॉलोनी की है।65 वर्षीय सीमा खत्री पलंग पर बैठी हुई थी और पति ताराचंद से उसकी किसी बात पर कहासुनी चल रही थी।

गुस्से में ताराचंद कमरे में गया और वहां से कैंची उठा ले आया। सीमा ने बचने की कोशिश की तो ताराचंद ने उसके सीने में कैंची घोंप दी। उसे वक्त उसकी बहू रिद्धि कचरा फैंकने नीचे गई थी। आवाज सुनते ही वह दौड़कर घर में आई और ताराचंद के हाथ से कैची छीन ली।


रिद्धि की इमारत में ऊपर रहने वाली नंद कविता को भी कॉल लगाया गया। परिवार वालों ने सीमा को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई।

कुछ देर बाद ताराचंद ने भी चौथी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो ताराचंद को उठा कर अस्पताल ले गए।


डाॅक्टर ने कुछ देर बाद उसको भी मृत घोषित कर दिया।ताराचंद का बेटे हरीश की राजवाड़ा पर दुकान है। वह प्रापर्टी खरीदने बेचने का व्यवसाय करता है।


परिवार वालों को कहना है कि ताराचंद 15 साल से घर में रहता था वह कोई काम नहीं करता था। इस वजह से उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। दोपहर 12:00 बजे हरीश काम के लिए घर से निकला।

ताराचंद ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। बहू रिद्धि कचरा लेकर बाहर निकले और तब ताराचंद कैंची उठा लाया और सीमा जो की पलंग पर बैठी थी उसे कैची मार दी।


रिद्धि ने कैंची छीनने की कोशिश की तो उस पर भी विवाद किया। कुछ देर तीनों बैठकर बातें करते रहे। सीमा के सीने में कैंची लग चुकी थी। कविता और हरीश को बुलाया और रहवासियों की मदद से सीमा को अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद तारा चंडी चौथी मंजिल से कूद गया।