अमृतसर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट भूली रास्ता , अन्य विमानों पर पड़ा असर

अमृतसर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट रास्ता भूल गई। जिसके चलते 15 मिनट तक रनवे ब्लॉक रहा। दिल्ली एयरपोर्ट जुड़े सूत्रों के अनुसार रविवार…

n58218582017076591608898098a5909be4b6e7b670fcdbc409bc0a65460cbf89b5a1004a510e112c612f03

अमृतसर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट रास्ता भूल गई। जिसके चलते 15 मिनट तक रनवे ब्लॉक रहा। दिल्ली एयरपोर्ट जुड़े सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद टैक्सी वे को पार कर गई जिसके चलते रनवे 15 मिनट तक ब्लॉक कर दिया गया।

आपको बता दें कि टैक्सी वे विमानों के लिए इस्तेमाल होने वाला वह रास्ता है जो रनवे को एप्रान , हैंगर और टर्मिनल जैसी सुविधाओं से जोड़ता है। मिली जानकारी के मुताबिक उड़ान 6ई 2221 का संचालन करने वाला ए320 विमान , इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टैक्सी वे को पार कर रनवे 28/10 के लास्ट तक पहुंच गई। जिसके चलते करीब 15 मिनट तक रनवे अवरुद्ध हो गया।

साथ ही कुछ उड़ानों का संचालन भी प्रभावित रहा। सूत्रों के मुताबिक इंडिगो की एक टोइंग वैन विमान को रनवे के अंतिम छोर से पार्किंग तक ले गई। आईजीआईए देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है।