google play store को टक्कर देने आ रहा है भारत का Indus Appstore

किसी भी एप को डाउनलोड करने के लिए हमेशा google play store पर जाना होता था। लेकिन अब प्ले स्टोर को लेकर गूगल की मोनोपोली…

India's Indus Appstore is coming to compete with Google Play Store

किसी भी एप को डाउनलोड करने के लिए हमेशा google play store पर जाना होता था। लेकिन अब प्ले स्टोर को लेकर गूगल की मोनोपोली खत्म होने वाली है। क्योंकि phonepe 21 फरवरी को Indus Appstore लॉन्च करने जा रहा है।

इस नए वेंचर की तैयारी फोनपे जोर शोर से कर रहा है। कंपनी की वेबसाइट से पता चला कि इस एप ने फ्लिपकार्ट, डोमिनोज पिज्जा, स्नैपडील, जियोमार्ट और बजाज फिनवर्स जैसे एप को ऑनबोर्ड कर लिया है। नवंबर 2023 में इंडस एप स्टोर ने प्रमुख रियल मनी गेम डेवलपर्स ड्रीम 11 , नाजारा टेक्नोलॉजी, गेम्स क्रॉप्ट और मोबाइल प्रीमियर लीग के एप्स को शामिल करने के लिए एक एलायंस करने का एलान किया था। 12 भाषाओं में सुविधा के साथ इंडस एप्स्टोर, एंड्रॉयड डेवलपर्स को इंग्लिश के आलावा 12 भारतीय भाषाओं में अपने ऐप को लिस्ट करने की अनुमति देता है, इसके साथ ही इन लैंग्वेज में अपने ऐप लिस्टिंग में मीडिया और वीडियो अपलोड करने की परमिशन मिलती है।

खास बात यह है कि इस एप में मार्केट प्लेस google play store और एप्पल एप स्टोर द्वारा लगाए जाने वाले 15 से 30 प्रतिशत चार्ज की तुलना में इन एप खरीदारी कर कोई रुपए नहीं लगेंगे।