भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ना कुछ बड़े कदम उठाते रहती है। अब रेलवे ने अपने यात्रियों के एक और बड़ा कदम उठाया है। अगर आप भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवाते है तो उसकी पेमेंट तत्काल करनी होगी और अकाउंट से पैसे भी तुरंत कट जाते है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसका नाम है ऑटो पे। जिसमें अकाउंट से पैसे तब कटते है जब टिकट कंफर्म होता है। उससे पहले पैसे नहीं कटते।
ऑटो पे में अब आपको टिकट बुक करते समय तत्काल पेमेंट की आवश्यकता नहीं होती। आपकी टिकट जितनी राशि ब्लॉक हो जाती है।
इस योजना का लाभ उन्हीं यात्रियों को होगा जो रेलवे ई टिकट बुक करते है।