अवैध रूप से नेपाल ले जा रहा था भारतीय मुद्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार

टनकपुर सहयोगी|बनबसा बैराज में चैकिंग के  दौरान पुलिस ने एक नेपाली व्यक्ति कमान सिंह पुत्र चंद्र बहादुर निवासी डांग, नेपाल को अवैध रूप से बैग…

IMG 20190821 WA0046


टनकपुर सहयोगी|बनबसा बैराज में चैकिंग के  दौरान पुलिस ने एक नेपाली व्यक्ति कमान सिंह पुत्र चंद्र बहादुर निवासी डांग, नेपाल को अवैध रूप से बैग में छुपा कर 2,60,000/- (दो लाख साठ हजार) भारतीय मुद्रा (500-2000रुपये के नोट) नेपाल ले जाते हुए पकड़ा गया। करन सिंह को उक्त भारतीय मुद्रा को कब्जे रखने के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया किन्तु   वह नही दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने बरामद रकम और करन सिंह को आवश्यक कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया।  इस कार्रवाई के दौरान एसआई गोविंद बिष्ट, जीवन चंद, ज़ाकिर आदि टीम सदस्य मौजूद थे|