ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी में आयोजित हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा

Indian culture knowledge test organized at Gyan Vigyan Children’s Academy अल्मोड़ा: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में आज गायत्री परिवार अल्मोड़ा/हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित…

IMG 20241108 WA0082

Indian culture knowledge test organized at Gyan Vigyan Children’s Academy

अल्मोड़ा: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग में आज गायत्री परिवार अल्मोड़ा/हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित ” भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा ” संपन्न हुई।


जिसमे विद्यालय के बच्चों द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया । गायत्री परिवार अल्मोड़ा के प्रमुख भीम सिंह अधिकारी ने बताया कि यह परीक्षाएं प्रतिवर्ष गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कराई जाती है जिससे बच्चों में नैतिक मूल्यों की समझ , महापुरुष के आदर्शों को अपनाने , समानता का भाव रखने और वसुधैव कुटुंबकम की भावना जागृत होती है जिससे वे कुशल नागरिक एवं भारतीय संस्कृति सभ्यता को फैलाने वाले संस्कृति संवाहक की भूमिका निभा सके।


इस परीक्षा को संपन्न करने में विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक पंत , गोविंद कुमार , पीयूष धोनी, मुकेश कुमार , हेम सती , जीवन सिंह, गीता नेगी , रश्मि पंत , गीता मुस्यूनी,माया बिष्ट , लता नेगी, ममता जोशी , विमला मेहता ने सहयोग किया।