दिल्ली। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक निराश करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच हार गई है। रविवार को लंदन के द ओवल मैदान में हुए आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हरा दिया।
बताते चलें कि 444 रन का टारगेट पूरा करते हुए भारतीय टीम आखिरी दिन के पहले सेशन में 234 पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारत का कोई खिलाड़ी 50 रन से अधिक का स्कोर नहीं बना सका।