कनाडा में रॉकलैंड में भारतीय नागरिक की चाकू मारकर कर दी गई हत्या, संदिग्ध हिरासत में, दूतावास ने दी जानकारी

कनाडा में स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार सुबह बताया कि ओटावा के निकट रॉकलैंड में चाकू घोपने से एक भारतीय नागरिक की दर्दनाक मौत हो…

n659000817174382703677410b00a331eaaa1a8a1d8757d6d24acc7f7024a8cd4833f511923e008624bf943

कनाडा में स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार सुबह बताया कि ओटावा के निकट रॉकलैंड में चाकू घोपने से एक भारतीय नागरिक की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। परिजनों को सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।


स्थानीय समुदाय संघ के माध्यम से संपर्क भी किया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ओंटारियो प्रांतीय पुलिस द्वारा रेडियो कनाडा को दी गई जानकारी के हवाले से कहा गया है कि उपर्युक्त घटना शुक्रवार (स्थानीय समय) अपराह्न 3 बजे से ठीक पहले, ओटावा शहर से लगभग 40 किलोमीटर पूर्व में लालोंडे स्ट्रीट के पास घटित हुई।


रिपोर्ट में कहा गया कि पुलिस ने अभी तक मौत के कारण का खुलासा नहीं किया है और यह भी नहीं बताया है कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति पर कोई आरोप लगाया जाएगा या नहीं।

उन्होंने रेडियो कनाडा को बताया कि आगे की जानकारी आगामी बयान के बाद ही जारी की जाएगी। इसी बीच ओंटारियो प्रांतीय पुलिस ने रॉकलैंड निवासियों के क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने की भी चेतावनी दे दी गई है।