शनिवार को तकनीकी कारणों के चलते भारतवंशी सुनीता विलियम्स की बोइंग की पहली अंतरिक्ष यात्रा अंतिम समय में टल गई है।
सुनीता विलियम्स और नासा के उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बैरी बुच विल्मोर नासा के स्टारलाइनर कैप्सूल से उड़ान भरने को तैयार थे। लेकिन तीन मिनट और 50 सेकंड पर उल्टी गिनती रुक गई। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कंप्यूटर ने उल्टी गिनती क्यों रोक दी।
यूनाइटेड लांच अलायंस के डिलन राइस ने बताया कि लांच कंट्रोलर डाटा का मूल्यांकन कर रहे हैं। अब स्टाइलाइलर के रविवार दो जून को उड़ान भर सकतें है।
स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट को एटलस 5 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इससे पहले भी स्टारलाइनर की उड़ान राकेट में तकनीकी दिक्कत के कारण छह मई को लांच से ठीक दो घंटे पहले उल्टी गिनती रोक दी गई थी।