गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इस अवसर हर साल एक बढ़ कर एक कलाबाजियां देखने को मिलती है। जिसमें जांबाज मोटरसाइकिल सवार भी शानदार करतब दिखाते हैं जिनको डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता है।
इस बार भी कर्तव्य पथ पर डेयर डेविलस का शो आयोजित होगा। भारतीय सेना के सिंगनल रेजिमेंट के डेयरडेविल्स एक हैरतअंगेज कारनामा दिखाने वाले हैं। लेकिन समारोह से पहले टीम ने नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।
भारतीय सेना की मोटरसाइकिल राइडर डिस्प्ले टीम “डेयरडेविल्स” ने 20 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक असाधारण उपलब्धि हासिल करते हुए चलती मोटरसाइकिलों पर सबसे ऊंचे मानव पिरामिड का विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस अद्वितीय प्रदर्शन में 7 मोटरसाइकिलों पर 40 लोगों की टीम ने 20.4 फीट ऊंचे पिरामिड का निर्माण किया और विजय चौक से इंडिया गेट तक 2 किलोमीटर की दूरी तय की।
“डेयरडेविल्स” भारतीय सेना की सिग्नल कोर की टीम है, जिसका शानदार प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय ख्याति की लंबी विरासत है। इस नई उपलब्धि के साथ, टीम अब 33 विश्व रिकॉर्ड्स का दावा करती है, जिनमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज रिकॉर्ड्स शामिल है।
टीम ने गणतंत्र दिवस परेड, सेना दिवस परेड और विभिन्न मिलिट्री टैटू जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। उनकी समर्पित मेहनत और असाधारण कौशल भारतीय सेना की ताकत और प्रतिभा को उजागर करतेहैं।
भारतीय सेना की डेयरडेविल्स टीम सिग्नल कॉर्प्स का हिस्सा है। इस टीम ने पूर्व में भी कई उपलब्धियां हासिल की। डेयरडेविल्स टीम को विजय चौक से सेना की सिग्नल कॉर्प्स के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल केवी कुमार ने हरी झंडी दिखाई. डेयरडेविल्स का यह रिकॉर्ड उनके साहस, अनुशासन और उत्कृष्टता का एक और प्रमाण है।