Indian Army को मिलने जा रही है नई वर्दी, जानिए क्या है इसकी खूबी

Indian Army के करीब 13 लाख सैनिकों को अब नई वर्दी या uniform मिलने जा रही है। Digital pattern पर आधारित सेना की इस नई…

Indian Army के करीब 13 लाख सैनिकों को अब नई वर्दी या uniform मिलने जा रही है। Digital pattern पर आधारित सेना की इस नई uniform का पहला look अगले साल 15 January को होने वाली Army Day Parade के दौरान दिखेगा।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यह मौजूदा समय की uniform के मुकाबले अधिक हल्‍की, मौसमों के अनुरूप और विषम परिस्थितियों में भी रहने लायक है.सेना की इस नई वर्दी में कई ऐसे रंगों का इस्‍तेमाल किया गया है, जो सैनिकों को छिपने में मदद करेंगे।

इनको पहना हुआ सैनिक दुश्‍मन की नजर में आने से बच पाएगा। इस कॉम्‍बैट uniform को तैयार करने के लिए National institute of fashion technology (NIFT) से भी विचार विमर्श किया गया है। साथ ही अन्‍य देशों की सेनाओं की uniform पर भी शोध किया गया है.Report के मुताबिक Indian Army की नई कॉम्‍बैट uniform में shirt को trousers के बाहर करके पहना जाएगा। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि अफसरों द्वारा पहने जाने वाले बैज, stars को बेहतर छद्मावरण के क्‍या काला किया जाएगा।


एक अफसर ने बताया है कि Indian Army की इस
नई वर्दी का मुख्‍य उद्देश्‍य गर्मियों और सर्दियों, दोनों में ही आरामदायक अहसास कराना है। साथ ही इससे बेहतर छद्मावरण भी मुहैया हो सकेगा। भारतीय नौसेना ने भी पिछले साल अपनी uniform में बदलाव किया था। उसने अपनी light blue half shirt और neavy blue traouser को बदला था। बता दें कि थल सेना, नौसेना और वायुसेना के पास विभ‍िन्‍न मौकों पर पहनने के लिए uniform के अलग अलग सेट होते हैं। सेना के अफसरों को basic dress अलाउंस के रूप में 20,000 रुपये प्रति वर्ष मिलते हैं. वहीं अन्‍य rank के लिए 10,000 रुपये प्रति वर्ष निर्धारित हैं।