भारत जल्द ऐसी गर्मी का सामना करेगा, जो इंसान की बर्दाश्त की सीमा से बाहर होगी: रिपोर्ट में खुलासा

अल्मोड़ा। भारत जल्द ऐसी गर्मी का सामना करेगा, जो इंसान की बर्दाश्त की सीमा से बाहर होगी, वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में यह चेतावनी…

know the benefits of sunbathing in winter

अल्मोड़ा। भारत जल्द ऐसी गर्मी का सामना करेगा, जो इंसान की बर्दाश्त की सीमा से बाहर होगी, वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में यह चेतावनी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत जल्द ऐसी भीषण गर्म हवाओं का सामना करने वाला दुनिया का पहला देश होगा, जो इंसान की बर्दाश्त की सीमा से बाहर होगी। वर्ल्ड बैंक की ‘भारत में शीतलन क्षेत्र में जलवायु निवेश के अवसर’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि देश अपेक्षाकृत ज्यादा गर्मी का सामना कर रहा है, जो जल्द शुरू हो जाती हैं और कहीं ज्यादा समय तक रहती है। यह रिपोर्ट तिरुवनंतपुरम में केरल सरकार के साथ साझेदारी में विश्व बैंक द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘भारत जलवायु एवं विकास साझेदारों’ की बैठक में जारी की जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है, अप्रैल 2022 में भारत समय से पहले लू की चपेट में आ गया था, जिससे आम जनजीवन ठहर-सा गया था और राजधानी नई दिल्ली में तो तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। मार्च का महीना तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि का गवाह बना था और यह इतिहास का सबसे गर्म मार्च महीना बनकर उभरा था।