भूकंप के झटकों से डोल उठी भारत की धरती, जानिए कितनी थी तीव्रता

भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ समय से भूकंप की घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण लोगों में भय का माहौल बन…

Earthquake

भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ समय से भूकंप की घटनाएं हो रही हैं, जिसके कारण लोगों में भय का माहौल बन गया है। शुक्रवार को एक बार फिर से भारत के एक राज्य में भूकंप के झटकों से धरती डोल उठी।

दरअसल, शुक्रवार को केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर जम्मू-कश्मीर में आए इस भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र प्रदेश के बारामूला जिले में था, जो जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। यह भूकंप शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को रात 9 बजकर 6 मिनट पर आया।

अब तक इस भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई है।

Leave a Reply