india lockdown movie shoot starts
देश। कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 में लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। संक्रमण रोकने के लिए पूरी दुनिया में लगाया गया लॉकडाउन बड़ा ही अप्रत्याशित था और सभी के लिए नये अनुभव लेकर आया (india lockdown movie) की शूटिंग।
लॉकडाउन के चलते घटित सच्ची घटनाओं पर आधारित एक फिल्म जल्द ही आपको देखने को मिल सकती है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने लॉकडाउन की दिक्कतों और अनुभव पर आधारित अपनी अगली फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन’ का निर्माण प्रारंभ कर दिया है।
बधाई- डॉ दीपक मेहता सहित 8 शिक्षक आईसीटी राष्ट्रीय पुरस्कार (ICT National Award) हेतु नामित
जानकारी के अनुसार फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बसु प्रसाद, सई तम्हनकर, अहाना कुमरा और प्रकाश बेलावड़ी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।