भारत- नेपाल के अधिकारियों ने तस्करी पर नकेल को सहयोग पर जताई सहमति

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस व एसएसबी 55वीं वाहिनी ने नेपाल के अधिकारियों के साथ काउन्टर पार्ट कोऑर्डिनेशन मीटिंग आयोजित की, जिसमें दोनों देशों के अधिकारियों ने…

IMG 20230825 WA0004

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस व एसएसबी 55वीं वाहिनी ने नेपाल के अधिकारियों के साथ काउन्टर पार्ट कोऑर्डिनेशन मीटिंग आयोजित की, जिसमें दोनों देशों के अधिकारियों ने अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर – झूला पुलों से होने वाली मानव तस्करी, मादक पदार्थों तथा सिगरेट खुकरी आदि की अवैध तस्करी की रोकथाम के संबंध में दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग प्रदान करने को लेकर चर्चा की गई। दोनों देशों के अधिकारियों ने इन मुद्दों पर सहयोग पर आपसी सहमति प्रकट की।

बीते बृहस्पतिवार को एसएसबी 55वीं वाहिनी जौलजीबी के कमांडेंट आशीष कुमार की अध्यक्षता में इंडो – नेपाल काउन्टर पार्ट कोऑर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन हुआ। इसमें 44 बीएन एपीएफ नेपाल के डिप्टी एसपी राजेन्द्र कुंवर, दीपक राज भट्ट, डिप्टी एसपी एपीएफ नेपाल बॉर्डर सिक्योरिटी कम्पनी जौलजीबी, ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह इंस्पेक्टर दारचूला नेपाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट उमराव सिंह, थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या, प्रभारी कोतवाली जौलजीबी किशन सिंह, राजस्व उप निरीक्षक मनीष, अपर उप निरीक्षक हेमन्त पंत, वन विभाग के देव सिंह तथा अन्य अधिकारी – कर्मचारी मौजूद थे। मीटिंग के बाद एसएसबी जौलजीबी के प्रांगण में दोनों देशों के अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।