घर में घुसे आतंकियों का भारत और कजाकिस्तान की सेना ने घेर कर किया खात्मा

घर में घुसे आतंकियों का भारत और कजाकिस्तान की सेना ने घेर कर किया खात्मा

uttra news pithoragadh 1


पिथौरागढ में चल रहा है काजिंद-19 संयुक्त युद्धाभ्यास

uttra news pithoragadh 1

उत्तरा न्यूज पिथौरागढ़ सहयोगी। काजिन्द-2019 यानि भारत और कजाकिस्तान की सेना के संयुक्त युद्धाभ्यास के सातवें दिन बुधवार को फायरिंग का शक्ति प्रदर्शन किया गया, जिसमें दोनों देशों की सेना के जवानों ने मिलकर अभ्यास किया। इस दौरान जवानों ने विभिन्न परिस्थितियों में होने वाली फायरिंग का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
इस अभ्यास के बाद भारतीय सेना के जवानों ने रूम इन्टरवेन्शन तथा हाउस क्लियरिंग ड्रिल प्रदर्शन किया। इस ड्रिल का मतलब घर में घुसे आतंकियों द्वारा बंधक बनाकर रखे गए किसी व्यक्ति को छुड़ाना और आतंकियों का खत्मा करना होता है। इससे पूर्व दो दिन भारत-कजाकिस्तान की सेना ने गांव में छिपे आतंकियों मुकाबला करने और उसके तरीके तथा पिथौरागढ़ हवाई क्षेत्र में हेलाकाॅप्टर स्लीथरिंग के तहत एंप्लानिंग और डेप्लानिंग आदि का अभ्यास किया। दोनों देशों की सेना का यह संयुक्त युद्धाभ्यास अभी कुछ दिन और चलना है, जिसमें जवानों को विभिन्न परिस्थितियों से निपटने के तरीके बताए जाएंगे और जवान इसका प्रशिक्षण के बाद प्रदर्शन भी करेंगे।

uttra news pithoragadh 2