चंपावत में निर्दलीय तो बाराकोट में बीजेपी ने जीता प्रमुख का चुनाव

चंपावत में निर्दलीय तो बाराकोट में बीजेपी ने जीता प्रमुख का चुनाव

champawat photo
champawat photo

उत्तरा न्यूज सहयोगी चम्पावत। चंपावत विकासखंड में निर्दलीय रेखा देवी मुकेश महराना को हराकर ब्लॉक प्रमुख बनी, 40 सदस्यों वाले सदन में
रेखा देवी को 21 तथा मुकेश महराना को 17 मत मिले,दो मत निरस्त हुए। कनिष्ठ प्रमुख में मोहन चन्द को 21 तथा मनोज सिंह को 16 मत मिले, 3 मत निरस्त हुए। भारी सुरक्षा के बीच मतदान प्रातः 10 बजे शुरू हुआ,अंतिम मत 2.30 पर पड़ा। निर्धारित समय 3 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई।

इधर जिले के बाराकोट में चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्यासी विनीता फर्त्याल ने आनंद अधिकारी को पराजित किया 20 में से 18 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया। विनीता को 13 ओर आनंद को 5 मत मिले। कनिष्ठ प्रमुख पद पर बबीता सामन्त ने सपना जोशी को पराजित किया। बबीता को 13 ओर सपना को 5 मत मिले। यहां बीडीसी सदस्य जगदीश अधिकारी और मीनाक्षी मेहरा ने मतदान नहीं किया। नंद बल्लभ बगौली निर्विरोध ज्येष्ठ प्रमुख चुने गए।