उत्तरा न्यूज सहयोगी चम्पावत। चंपावत विकासखंड में निर्दलीय रेखा देवी मुकेश महराना को हराकर ब्लॉक प्रमुख बनी, 40 सदस्यों वाले सदन में
रेखा देवी को 21 तथा मुकेश महराना को 17 मत मिले,दो मत निरस्त हुए। कनिष्ठ प्रमुख में मोहन चन्द को 21 तथा मनोज सिंह को 16 मत मिले, 3 मत निरस्त हुए। भारी सुरक्षा के बीच मतदान प्रातः 10 बजे शुरू हुआ,अंतिम मत 2.30 पर पड़ा। निर्धारित समय 3 बजे से मतगणना प्रारम्भ हुई।
चंपावत में निर्दलीय तो बाराकोट में बीजेपी ने जीता प्रमुख का चुनाव
चंपावत में निर्दलीय तो बाराकोट में बीजेपी ने जीता प्रमुख का चुनाव