Bageshwar- आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से आयोजित होगा: जिलाधिकारी

बागेश्वर। 04 अगस्त, 2022- आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से मनाया जायेगा, इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी की…

news

बागेश्वर। 04 अगस्त, 2022- आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से मनाया जायेगा, इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आायोजित हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियां व अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तय किया गया कि प्रातः 05.30 बजे गणमान्य व्यक्तियों व गांधी आश्रम द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी, तद्पचात स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली जायेगी। प्रातः 09.00 बजे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयां में झंडारोहण किया जायेगा तथा 10.00 बजे सार्वजनिक झंडारोहण नुमाईाखेत में होगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

बैठक में तय किया गया कि 14 व 15 अगस्त को सांय 6ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं ऐतिहासिक भवनों को एल.ई.डी. बल्बों से प्रकामान किया जायेगा। प्रभात फेरी प्रातः 05ः30 बजे चौक बाजार से प्रारम्भ होकर कोतवाली स्थित गॉंधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर समापन होगी। उन्होने कहा कि सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 09ः00 बजे ध्वजारोहण, 09.45 बजे तहसील स्थित शहीद स्मारक पर मार्ल्यापण व मुख्य समारोह नुमाईाखेत मैदान में 10.00 बजे सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं व उत्कृट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जायेगा साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिलाधिकारी कहा कि जनपद के साथ ही तहसील, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर भी स्वंतत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित कियें जायेंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियां, गणमान्य व्यक्तियों व आमजनता से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में राट्रीय ध्वज फहराने की अपील की।

जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्रान्तर्गत मुख्य मार्गो, गलियों, सार्वजनिक स्थलों आदि में विा सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुनिचित करने के निर्देश अधि0अधि0 नगर पालिका को दियें। बैठक में तय किया गया कि 14 अगस्त को क्रांस कंट्री रेस का आयोजन होगा तथा 14 अगस्त को ही सफाई अभियान चलाया जायेगा, जिसमें सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी प्रतिभाग करेंगे तथा चण्डिका मंदिर के पास नगर पालिका द्वारा विकसित कियें जा रहें पार्क में पौधारोपण भी किया जायेगा।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव, अध्यक्ष नगर पालिका सुरे खेतवाल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत नवीन परिहार, ब्लॉक प्रमुख पुपा देवी, अध्यक्ष बागनाथ चैंबर नरेन्द्र खेतवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरी सोनी, वरिठ नागरिक दलीप सिंह खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, किन सिंह मलडा, भुबन काण्डपाल, दीप जोशी, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, राजकुमार पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, खेल अधिकारी सीएल वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अधि0अधि0 नगर पालिका सती चन्द्र सहित सभी अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।