Almora- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नृसिंहबाडी अल्मोड़ा में आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह

अल्मोड़ा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नृसिंहबाडी अल्मोड़ा में देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य मदन मोहन काण्डपाल ने विद्यालय…

IMG 20220816 071906 e1660614561157

अल्मोड़ा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नृसिंहबाडी अल्मोड़ा में देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य मदन मोहन काण्डपाल ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया तत्पश्चात् विद्यालय के सभास्थल में अतिथियों और अभिभावकों के परिचय के साथ छात्र छात्राओं ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। कहा कि सभी को उन्नत भारत बनाने के लिए अपने अपने स्तर से प्रयास करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को पढाई के साथ ही वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, योग आदि अभियानों से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं, अभिभावकों ने भी कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखे।

इस दौरान विद्यालय में शिक्षक शिक्षिकाएं, विजय गैरोला, दीपक, गीता, कविता, प्रभा, हेमा सहित अनेक विद्यार्थी एवं अभिभावक मौजूद रहे। सभी ने विद्यालय की सराहना करते हुए सहयोग देने की बात कही।