Independence Day celebrations in GIC Ganganagar, MLA Mehra announced 10 lakhs
राजकीय इंटर कॉलेज गंगानगर मोतियापाथर में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विधायक मोहन सिंह महरा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख बिक्रम बगडवाल, जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक रावत, जिला पंचायत सदस्य देवकी बिष्ट, बीजेपी प्रदेश कार्यकारी समिति रमेश बहुगुणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट प्रधानाचार्य विजय कुमार जोशी हिमांशु मिश्रा जानकी जोशी सहित कई गणमान्य लोगों ने झंडारोहण में प्रतिभाग किया।
अल्मोड़ा, 16 अगस्त 2022- राजकीय इंटर कॉलेज गंगानगर मोतियापाथर में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विधायक मोहन सिंह महरा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख बिक्रम बगडवाल, जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक रावत, जिला पंचायत सदस्य देवकी बिष्ट, बीजेपी प्रदेश कार्यकारी समिति रमेश बहुगुणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट प्रधानाचार्य विजय कुमार जोशी, हिमांशु मिश्रा, जानकी जोशी सहित कई गणमान्य लोगों ने झंडारोहण में प्रतिभाग किया।
विधायक मोहन सिंह मेहरा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी और विद्यालय में भवन बनाने के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये की घोषणा की जबकि ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगड़वाल ने टिन सैड के लिए दो लाख और जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक रावत ने एक लाख रुपये जिला पंचायत निधि से देने की घोषणा की।
सदस्य धूरा संगरौली देवकी बिष्ट द्वारा विद्यालय को दो सोलर लाइट वह क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता नैनवाल द्वारा 3 सोलरलाइट देने की बात कही।
कार्यक्रम में एनसीसी की आकर्षक परेड एनसीसी अधिकारी तारा सिंह बिष्ट के नेतृत्व में निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट ने की व संचालन दयानंद जोशी ने किया। इस मौके पर छात्रछात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें काफी सराहना मिली। बड़ी संख्या में अभिभावक और क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।